
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किसी न किसी बात को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली राखी सावंत अंतिम क्षणों में दक्षिण फिल्मों के अभिनेता धनुष के उनके साथ प्रस्तुति देने से इनकार करने से खासी परेशान हैं।
एक कार्यक्रम के मौके पर 33 वर्षीय राखी ने बताया, "धनुष को ऐसा लगता है कि वह मेरे साथ डांस नहीं कर सकता और वह सोचता है कि वह मेरे सामने फीका पड़ जाएगा। यही कारण है कि उसने ऐसा किया, लेकिन मैं उसका गाना बहुत पसंद करती हूं।"
धनुष को राखी के साथ 'कोलावेरी डी' गीत पर प्रस्तुति देनी थी। खबरें है कि धनुष के मना करने से राखी उनसे खासी नाराज हैं।
हालांकि राखी ने उन्हें माफ कर दिया है और वह उनके साथ भविष्य में काम करने की उम्मीद कर रही हैं। राखी ने बताया, "मैं धनुष और रजनीकांत को पसंद करती हूं। मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती क्योंकि मैं वास्तव में उसका गाना पसंद करती हूं। चाहे उसने मेरे साथ कुछ भी किया हो, मैंने उसे माफ कर दिया है।"
राखी आखिरी बार फिल्म 'लूट' के आइटम नम्बर में नजर आई थी। वह 2011 में अपने टीवी शो 'अजब देश की गजब कहानी' में व्यस्त रही और उन्होंने 'बिग बॉस 5' के फिनाले में भी प्रस्तुति दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rakhi Sawant Forgives Dhanush, Rakhi Sawant, Dhanush, राखी सांवत ने धनुष को किया माफ, राखी सावंत, धनुष