विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

निर्देशक राजू हिरानी का बाइक से एक्सीडेंट, लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए

निर्देशक राजू हिरानी का बाइक से एक्सीडेंट, लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए
राजू हिरानी की फाइल तस्वीर
मुंबई: निर्देशक राजू हिरानी को आज सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में बाइक से एक्सीडेंट हो जाने के बाद भर्ती किया गया। 52 साल के राजू हिरानी खुद बाइक चला रहे थे और नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ।

एक्सिडेंट में राजू हिरानी को चेहरे चोट आई है, उनके जबड़े में फ्रैक्चर है और ठोड़ी पर गहरा घाव है जिसका इलाज डॉक्टर कर रहे हैं लेकिन लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्सीडेंट के घाव गहरे नहीं है और राजू जल्दी ठीक हो जाएंगे।

राजू हिरानी के ऑफिस में काम करने वाले शख़्स ने एक नयी रॉयल एनफील्ड खरीदी थी जिस पर राजू हिरानी राइड पर निकले थे। एक्सीडेंट तब हुआ जब कम स्पीड में चलाने के बावजूद राजू बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सके और बाइक समेत गिर पड़े। राजू हिरानी अभी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक राजू हिरानी को कल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

राजकुमारी हिरानी की अंतिम हिट फिल्म पीके रही है, जिसमें उनके हीरो आमिर ख़ान थे। उन्होंने थ्री इडियट्स और मुन्ना भाई फिल्मों का भी निर्माण किया है। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजू हिरानी, एक्सिडेंट, निर्देशक, लीलावती अस्पताल, हिंदी समाचार, हिंदी न्यूज़, Raju Hirani, Accident, Director, Lilavati Hospital, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com