विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2017

रजनीकांत ने शाहरुख खान की जगह उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की अटकल को किया खारिज

रजनीकांत ने शाहरुख खान की जगह उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की अटकल को किया खारिज
शाहरुख खान(फाइल फोटो)
चेन्नई: मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक शुक्रवार को अभिनेता रजनीकांत से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे. रज्जाक ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, "रजनीकांत के साथ मैत्रीपूर्ण बैठक. तमिल सुपरस्टार के घर." उन्होंने 66 वर्षीय अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की. रजाक तंजावुर विश्वविद्यालय से मानद उपाधि प्राप्त करने के लिए यहां पहुंचे हैं.

रजनीकांत वर्ष 2016 में 'कबाली' की शूटिंग के लिए मलेशिया के मलक्का में काफी लंबे समय तक रुके थे. उसी दौरान रजाक रजनीकांत के फैन बन गए.

रजनीकांत ने यहां संवाददाताओं को बताया, "जब मुझे पता चला कि वह चेन्नई आ रहे हैं तो मैंने उन्हें घर पर आमंत्रित किया. उन्होंने मेरा आमंत्रण स्वीकार किया और घर आ गए. उन्होंने 'कबाली' भी देखी."

रजनीकांत ने इस अटकल को सिरे से खारिज कर दिया कि अभिनेता शाहरुख खान के स्थान पर उन्हें मलेशियाई पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है.




(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Manjulika Video: भूल भुलैया 3 अभी आई भी नहीं और सड़कों पर घूमने लगी मंजुलिका, ये वीडियो देख रह जाएंगे शॉक्ड
रजनीकांत ने शाहरुख खान की जगह उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की अटकल को किया खारिज
एक जोड़े में ब्याह कर अनिल कपूर के घर आई थीं उनकी पत्नी, सोना और गहना देने से साफ किया था इनकार
Next Article
एक जोड़े में ब्याह कर अनिल कपूर के घर आई थीं उनकी पत्नी, सोना और गहना देने से साफ किया था इनकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com