विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2017

'Newton' का ट्रेलर रिलीज, छत्तीसगढ़ के जंगलों में चुनाव करा रहे हैं राजकुमार राव

राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अपनी धाक जमा चुकी है

'Newton' का ट्रेलर रिलीज, छत्तीसगढ़ के जंगलों में चुनाव करा रहे हैं राजकुमार राव
न्यूटन फिल्म का पोस्टर
नई दिल्ली: राजकुमार राव की अगली फिल्म ‘न्यूटन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने इस बात का इशारा कर दिया है कि फिल्म राजनीति पर आधारित ब्लैक कॉमेडी है. वैसे भी राजकुमार राव की अधिकतर फिल्में गंभीर विषयों पर ही होती हैं. फिल्म को अमित वी. मसुरकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी नूतन कुमार उर्फ न्यूटन की है. अपने नाम का रहस्य ट्रेलर में राजकुमार कुछ इस तरह खोलते हैं, “यह नाम मैंने खुद रखा था. मां-बाप ने नूतन कुमार रखा था. सब हंसते थे. इसलिए दसवीं के फॉर्म में नू को न्यू कर दिया और टन वैसे ही रखा.” 



राजकुमार राव फिल्म में क्लर्क के रोल में हैं और छत्तीसगढ़ के जंगलों में इलेक्शन ड्यूटी पर जाते हैं. लेकिन वे अपने काम से समझौता नहीं करते हैं और हर कीमत पर निष्पक्ष चुनाव कराना चाहते हैं. फिल्म में संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, अंजलि पाटील और रघुबीर यादव भी हैं. फिल्म के डायलॉग काफी मजेदार हैं. संजय मिश्रा न्यूटन से कहते हैं, “तुम्हें ईमानदारी का घमंड है.” न्यूटन नाबिलग लड़की से शादी नहीं कर सकता, वह अपने साथी अधिकारी को चुनाव बूथ में ताश खेलने से मना करता है. हालांकि उसे सबक भी मिलता है, “कोई भी बड़ा काम एक दिन में नहीं होता.” बात जब न्यूटन को समझ आती है तो वह कहता है, “जब तक कुछ नहीं बदलोगे, कुछ नहीं बदलेगा.” इसी बदलाव की कहानी न्यूटन है. न्यूटन 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com