विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

रजनीकांत ने अक्षय कुमार को बताया फिल्म '2.0' का असली हीरो, कहा- 'विलेन मैं हूं'

रजनीकांत ने अक्षय कुमार को बताया फिल्म '2.0' का असली हीरो, कहा- 'विलेन मैं हूं'
मुंबई में फिल्म '2.0' के फर्स्ट लुक के लॉन्च पर अक्षय कुमार और रजनीकांत
नई दिल्ली: रजनीकांत और अक्षय कुमार की आगामी फिल्म '2.0' का फर्स्ट लुक रविवार को मुंबई में लॉन्च किया गया. इस फिल्म में अक्षय डॉ. रिचर्ड की भूमिका में हैं, जो एक गलत एक्सपेरिमेंट का शिकार हो जाता और बहुत ही डरावना दिखने लगता है. फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म '2.0' के फर्स्ट लुक के लॉन्च की मेजबानी की.

वहीं, सुपरस्टार रजनीकांत का कहना है कि वह अपनी वैज्ञानिक कल्पना पर आधारित फिल्म '2.0' में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए किरदार को करना चाहते थे. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह भी कहा, 'इस फिल्म में मैं विलेन हूं. सच्चाई तो यह है कि इस फिल्म के हीरो रजनीकांत नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं' बाद में उन्होंने कहा, 'अगर मुझे मौका मिलता, तो मैं अक्षय के किरदार को निभाता, फिल्म के असली हीरो वही हैं.'

अक्षय ने अपने किरदार डॉ. रिचर्ड पर कहा, 'मेरे पास कोई चारा नहीं था. मैंने अपने 25 साल के करियर में कभी भी मेकअप नहीं किया, लेकिन इस फिल्म में मेरे पूरे 25 साल की कसर पूरा हो गई. इस विलेन के रोल के लिए प्रतिदिन तीन घंटे मेककप में लगते थे और एक घंटे उस मेकअप को उतारने में देना पड़ता था.'  

बता दें, अक्षय कुमार इस फिल्म में प्रमुख विलेन के किरदार में हैं. यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी. अक्षय ने कहा, 'निर्देशक शंकर ने मुझसे कहा था कि मेरा किरदार कठिन होगा, लेकिन मुझे यह किरदार निभाने में मजा आया. यह विषय बहुत अलग तरह का है. मैं आश्वस्त हूं कि यह फिल्म हॉलीवुड के मानकों पर उतरेगी.'

फिल्म में एमी जैक्सन, सुंधाशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे कलाकार हैं. 350 करोड़ रुपये के मेगा बजट की इस फिल्म का निर्माण लीसा प्रोडक्शन्स ने किया है. इसका निर्माण 3डी में किया जा रहा है.

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, रजनीकांत 2.0, अक्षय कुमार 2.0, अक्षय कुमार, 2.0 फर्स्ट लुक, Rajinikanth, Rajinikanth 2.0, Akshay Kumar 2.0, Akshay Kumar, 2.0 First Look