विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2015

रजनीकांत किंग हैं, कहा, उनके दामाद धनुष ने

मुंबई:

साउथ सुपरस्टार और हिंदी फ़िल्म "रांझणा" से मशहूर हुए धनुष ने साफ़ कह दिया कि उनके ससुर रजनीकांत साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के किंग हैं। धनुष ने इशारों-इशारों में यह भी कह दिया एकाध फ़िल्म के फ्लॉप होने से उनके स्टारडम पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।

दरअसल पूरा देश जानता है कि रजनीकांत बहुत बड़े सुपरस्टार हैं दक्षिण भारत की फ़िल्म जगत के। हमेशा उनकी फिल्मों से नए रिकार्ड्स और बड़े कलेक्शन की उम्मीद होती है जिसपर ज़्यादातर टाइम वो सफल भी होते हैं, मगर रजनीकांत की पिछली फ़िल्म "लिंगा" बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई। इतना ही नहीं, "लिंगा" के रिलीज़ के बाद विवाद भी हुए, जब फ़िल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बड़ा नुक्सान होने के बाद रजनीकांत से पैसों की मांग की।

जब हमने रजनीकांत के दामाद धनुष से पूछा कि "लिंगा" की असफलता का क्या असर हुआ परिवार पर? क्या परिवार के बीच इसकी चर्चा हुई कि "लिंगा" की असफलता के पीछे क्या वजह या कमी रह गई, तब धनुष ने कहा कि "बहुत ही विनम्रता से मैं सिर्फ एक ही बात कहूंगा कि वो किंग हैं। वो कल भी किंग थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे।"
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत किंग, साउथ सुपरस्टार, रांझणा, धनुष, फ़िल्म इंडस्ट्री, किंग, Rajinikanth King, South Superstar, Ranjhana, Dhanush, Film Industry, King
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com