विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

गिराया जा रहा है बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना का मशहूर बंगला

गिराया जा रहा है बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना का मशहूर बंगला
पत्‍नी डिंपल कपाड़ि‍या के साथ राजेश खन्‍ना (फाइल फोटो)
मुंबई: एक समय के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना के बहुचर्चित बंगले आशीर्वाद को उसके नए मालिक द्वारा गिराया जा रहा है। यह बंगला उपनगरीय बांद्रा के कार्टर रोड पर है और पिछले दो हफ्तों से बंगले को गिराने का काम चल रहा है।

राजेश खन्ना का वर्ष 2012 में निधन हो जाने के बाद उनके परिवार ने यह बंगला ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के संस्थापक और अध्यक्ष शशि किरण शेट्टी को कथित रूप से 90 करोड़ रुपए में बेच दिया था।

सूत्रों ने कहा कि शेट्टी ने वहां चार मंजिला निवास बनाने का फैसला किया है जहां वह अपने परिवार के साथ रहेंगे। राजेश खन्ना ने यह बंगला 1960 के दशक में एक अन्य लोकप्रिय अभिनेता राजेंद्र कुमार से खरीदा था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजेश खन्‍ना, आशीर्वाद, बॉलीवुड सुपरस्‍टार, राजेश खन्‍ना का बंगला, Rajesh Khanna, Aashirwad, Bollywood Superstar, Rajesh Khanna Bungalow Demolition
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com