
मुंबई:
मुंबई के एक निजी अस्पताल में शनिवार को भर्ती हुए गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
इस 69 वर्षीय अभिनेता को थकान और कमजोरी के कारण बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खन्ना से अलग हुई उनकी पत्नी डिंपल कपाडिया ने कहा, वह (राजेश) अच्छे हैं...वह आज काफी बेहतर हैं। उन्हें एक-दो दिन में (अस्पताल से) छुट्टी मिल सकती है।
डिंपल इन दिनों खन्ना की देखभाल कर रही हैं। अटकलें थीं कि खन्ना यकृत में संक्रमण से पीड़ित हैं और कुछ खबरों में कहा गया था कि उनकी किडनी काफी प्रभावित हुई हैं। हालांकि डिंपल ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि यह कलाकार केवल थोड़ा कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा, नहीं, बिल्कुल नहीं। वह थके हुए हैं और थोड़े कमजोर हैं...इसलिए बेहतर देखभाल के लिए हम उन्हें अस्पताल लेकर आए हैं।
खन्ना के प्रबंधक अश्विन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अभिनेता ने पिछले तीन चार दिन से भोजन लेना बंद कर दिया है। हालांकि खन्ना बांद्रा के कार्टर रोड स्थित अपने आवास 'आर्शीवाद' की बालकनी पर आए थे और उन्होंने अपने प्रशंसकों और मीडियाकमियों के लिए हाथ हिलाया था। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और दामाद अक्षय कुमार मौजूद थे।
इस 69 वर्षीय अभिनेता को थकान और कमजोरी के कारण बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खन्ना से अलग हुई उनकी पत्नी डिंपल कपाडिया ने कहा, वह (राजेश) अच्छे हैं...वह आज काफी बेहतर हैं। उन्हें एक-दो दिन में (अस्पताल से) छुट्टी मिल सकती है।
डिंपल इन दिनों खन्ना की देखभाल कर रही हैं। अटकलें थीं कि खन्ना यकृत में संक्रमण से पीड़ित हैं और कुछ खबरों में कहा गया था कि उनकी किडनी काफी प्रभावित हुई हैं। हालांकि डिंपल ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि यह कलाकार केवल थोड़ा कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा, नहीं, बिल्कुल नहीं। वह थके हुए हैं और थोड़े कमजोर हैं...इसलिए बेहतर देखभाल के लिए हम उन्हें अस्पताल लेकर आए हैं।
खन्ना के प्रबंधक अश्विन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अभिनेता ने पिछले तीन चार दिन से भोजन लेना बंद कर दिया है। हालांकि खन्ना बांद्रा के कार्टर रोड स्थित अपने आवास 'आर्शीवाद' की बालकनी पर आए थे और उन्होंने अपने प्रशंसकों और मीडियाकमियों के लिए हाथ हिलाया था। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और दामाद अक्षय कुमार मौजूद थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजेश खन्ना, राजेश खन्ना की तबीयत बिगड़ी, राजेश खन्ना अस्पताल में, Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Admitted To Hospital