
ए.आर. रहमान और आदेश श्रीवास्तव (फाइल फोटो)
मुंबई:
संगीत निर्देशक आदेश श्रीवास्तव के कैंसर से पीड़ित होने और उनकी स्थिति गंभीर होने की खबर से संगीत निर्देशक ए.आर. रहमान सदमे में हैं और उन्हें इस पर यकीन नहीं हो पा रहा है। आदेश पिछले 45 दिनों से इलाज के लिए अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं।
शान, सोनू निगम, कुमार शानू, अल्का याग्निक, उदित नारायण, शेखर कपूर, गोविन्द निहलानी और पूनम ढिल्लो आदि आदेश को देखने के लिए अस्पताल गये थे। आदेश ने ‘चलते चलते’, ‘बाबुल’, ‘बागबान’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘राजनीति’ और ‘देव’ जैसी हिट फिल्मों सहित अन्य फिल्मों के लिए संगीत दिया था।
Dear buddy Aadesh, I am devastated at hearing about your condition... Can't come to terms with it. May God help you ease your pain...
— A.R.Rahman (@arrahman) September 4, 2015
रहमान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘प्रिय दोस्त आदेश, तुम्हारी हालत के बारे में सुन कर सदमे में हूं.. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। ईश्वर तुम्हें दर्द से निजात पाने में मदद करें।’’ अभिनेता अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरूख खान सहित फिल्म जगत से जुड़े हुये आदेश के साथी उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुये हैं।शान, सोनू निगम, कुमार शानू, अल्का याग्निक, उदित नारायण, शेखर कपूर, गोविन्द निहलानी और पूनम ढिल्लो आदि आदेश को देखने के लिए अस्पताल गये थे। आदेश ने ‘चलते चलते’, ‘बाबुल’, ‘बागबान’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘राजनीति’ और ‘देव’ जैसी हिट फिल्मों सहित अन्य फिल्मों के लिए संगीत दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संगीत निर्देशक, आदेश श्रीवास्तव, कैंसर से पीड़ित, ए.आर. रहमान, Music Director, Order Srivastava, Cancer, Rahman