बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेत्री राधिका आप्टे ने आगामी थ्रिलर और हॉरर फिल्म 'फोबिया' की शूटिंग पूरी कर ली है। राधिका ने ट्विटर पर लिखा, "रात में शूट। 'फोबिया' की शूटिंग का आखिरी दिन।"
फिल्म की कहानी फोबिया (किसी प्रकार के डर) के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद, राधिका ने डॉक्टरों और मरीजों के साथ मुलाकात की ताकि वह फिल्म के विषय और अपने किरदार के लिए अधिक से अधिक जानकारी जुटा सकें।
इसके अलावा, राधिका ने मानसिक पहलू को समझने के लिए मनोचिकित्सकों और जैविक पहलू को समझने के लिए न्यूरो सर्जन के साथ संपर्क किया, जिससे वह फोबिया के बारे में समझ सकें कि ऐसी स्थिति में व्यक्ति कैसा व्यवहार करता है।
Night shoot.. Last shoot day for #Phobia 👀 pic.twitter.com/9mae2gWw5N
— Radhika Apte (@radhika_apte) January 28, 2016
फिल्म की कहानी फोबिया (किसी प्रकार के डर) के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद, राधिका ने डॉक्टरों और मरीजों के साथ मुलाकात की ताकि वह फिल्म के विषय और अपने किरदार के लिए अधिक से अधिक जानकारी जुटा सकें।
इसके अलावा, राधिका ने मानसिक पहलू को समझने के लिए मनोचिकित्सकों और जैविक पहलू को समझने के लिए न्यूरो सर्जन के साथ संपर्क किया, जिससे वह फोबिया के बारे में समझ सकें कि ऐसी स्थिति में व्यक्ति कैसा व्यवहार करता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राधिका आप्टे, थ्रिलर फिल्म, हॉरर फिल्म, फोबिया, Radhika Apte, Thriller, Horror Film, Phobia, Bollywood, बॉलीवुड