विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

फिर संगीत की दुनिया में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, जोडी फोस्टर संग ब्रिटनी का गाना गाया

फिर संगीत की दुनिया में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, जोडी फोस्टर संग ब्रिटनी का गाना गाया
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई: भारतीय अभिनेत्री-गायिका प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार जोडी फोस्टर ने अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के हिट गीत 'टॉक्सिक' को एक नए अंदाज में गाया. प्रियंका और फोस्टर ने इस गीत को दो अलग-अलग संस्करणों में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.

प्रियंका पूरी मस्ती में इस गीत को गाया जबकि जूडी ने पूरी गंभीरता से इसे गाया.

प्रियंका ने इस सोमवार रात को इस वीडियो को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा, "टॉक्सिक को फोस्टर, चोपड़ा तरीके से गाया. बहुत मजा आया. जोडी फोस्टर, मुझे उम्मीद है कि हमने ब्रिटनी को गौरवान्वित किया है."
 
 
Priyanka Chopra Toxic

Reinventing #Toxic the #FosterChopra way! So much fun! #JodieFoster...I hope we make Britney Spears proud! #lyricalimprov W magazine

Posted by Priyanka Chopra on Monday, August 22, 2016

वेबसाइट 'डब्ल्यूमैग्जीन डॉट कॉम' के मुताबिक, ब्रिटनी के नौंवे एल्बम ग्लोरी से पहले इसे लिरीकल इंप्रूव विद लिन हिर्सबर्ग के लिए तैयार किया गया है."

अभिनय की बात करें तो प्रियंका जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन संग नजर आएंगी. प्रियंका सुपरमॉडल हेदी क्लम के शो 'प्रोजेक्ट रनवे' में बतौर जज भी हिस्सा लेंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, ब्रिटनी स्पीयर्स, टॉक्सिक, जोडी फोस्टर, इंस्टाग्राम, Priyanka Chopra, Britney Spears, Toxic, Jody Foster, Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com