विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

PICS: एक दिन में दिखे प्रियंका चोपड़ा के तीन अवतार, क्या आपने देखा?

PICS: एक दिन में दिखे प्रियंका चोपड़ा के तीन अवतार, क्या आपने देखा?
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता के रूप में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पहली पंजाबी फिल्म 'सर्वानन' अगले महीने रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के लिए प्रियंका ने प्रचार करना भी शुरू कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार रविवार को टोरंटो में आयोजित इस फिल्म के अंतरराष्ट्रीय लॉन्च के मौके पर प्रियंका भी शामिल हुईं. इस पूरे दिन प्रियंका तीन अलग-अलग रूप में दिखीं.

सबसे पहले प्रियंका को गुरुद्वारा में देखा गया, जहां उन्हें सब्यसाची द्वारा डिजाइन एक सुंदर गुलाबी रंग सूट में देखा गया.
 

दूसरी बार प्रियंका को फिल्म के लॉन्च पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में देखा गया, जहां वह पहले से और भी अच्छी लग रही थीं.
 

तीसरी बार प्रियंका को फिर से सब्यसाची द्वारा डिजाइन ड्रेस में देखा गया, जहां वह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ रात के खाने पर पहुंची थीं.
 

बता दें, प्रियंका की यह दूसरी क्षेत्रीय भाषी फिल्म है. इसके पहले उन्होंने मराठी फिल्म 'व्हेंटिलेटर' का निर्माणकिया. अमरिंदर गिल अभिनित फिल्म का निर्माण घरेलू बैनर के तहत अभिनेत्री की मां मधु चोपड़ा ने किया है. फिल्म के लेखक व निर्देशक करन गुलियानी हैं.

प्रियंका फिलहाल अमेरिका में टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ फिल्म 'बेवॉच' के जरिए हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, तीन अवतार, पंजाबी फिल्म, सर्वानन, फिल्म निर्माता, Priyanka Chopra, Three Avatar, Punjabi Film, Sarvann, Film Producer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com