विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

'क्वांटिको 2' में फाइट करती नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, यहां देखें शो की पहली झलक

'क्वांटिको 2' में फाइट करती नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, यहां देखें शो की पहली झलक
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर जारी की 'क्वांटिको 2' की पहली झलक.
नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी टेलीविजन सीरीज 'क्वांटिको' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. सीरीज का दूसरा सीजन 25 सितंबर से ऑन एयर होगा. इससे एक सप्ताह पहले ही प्रियंका ने ट्विटर पर सीजन का पहला लुक जारी कर दिया है. इसमें प्रियंका एक नकाबपोश के साथ फाइट करती नजर आ रही हैं.

ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'एक सप्ताह बाद क्वांटिको.. और आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं. मेरे पास है शो की पहली झलक.'
 
'क्वांटिको' के पहले सीजन में प्रियंका चोपड़ा ने एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिश का किरदार निभाया था, जिन पर अमेरिका में हुए एक बड़े हमले में शामिल होने का आरोप था. पहले सीजन में उन आरोपों से खुद को मुक्त करने के बाद उन्होंने एफबीआई छोड़ दिया था. दूसरे सीजन में प्रियंका सीआईए एजेंट के रूप में नजर आएंगी.

पिछले दिनों प्रियंका ने 'क्वांटिको 2' में अपने किरदार की झलक भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
 
 

Backlit and Badass #AlexParrish is back! #quanticoS2 sept 25th @abcquantico #Nyc

A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


 

 
 

So... #Quanticos2 on Times Square. We are back on sept 25th.. Who is in?

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on



अगले साल प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'बेवॉच' से अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं, जिसमें वह नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन मुख्य भूमिका में होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com