मुंबई:
बॉलीवुड में अपनी बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर सनी लियोन के प्रशंसकों में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है। प्रियंका का कहना है कि सनी लियोन बेहद जबरदस्त और आकर्षक हैं। प्रियंका ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया, 'सनी लियोन बेहद खूबसूरत हैं। वह मुझसे अच्छी दिख रही थीं।'
इससे पहले खबर आई थी कि स्टार गिल्ड अवार्ड समारोह में प्रियंका ने सनी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मना कर दिया था।
वहीं, सनी ने भी ट्वीट कर प्रियंका के लिए यही बात कही है।
सनी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'मस्तीजादे' में व्यस्त हैं। यह एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सनी दोहरी भूमिका निभा रही हैं।
I love how things r sensationalised out of context! Standing and taking pics with @SunnyLeone makes me look bad cause she is stunning! Lol!
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 26, 2015
इससे पहले खबर आई थी कि स्टार गिल्ड अवार्ड समारोह में प्रियंका ने सनी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मना कर दिया था।
वहीं, सनी ने भी ट्वीट कर प्रियंका के लिए यही बात कही है।
@priyankachopra I feel the same about you darlin. Media can be mean sometimes.They just wish it was them taking pics with you. Lol xoxo
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 26, 2015
सनी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'मस्तीजादे' में व्यस्त हैं। यह एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सनी दोहरी भूमिका निभा रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रियंका चोपड़ा, सनी लियोन, बॉलीवुड, सनी लियोन की फैन, Priyanka Chopra, Sunny Leone, Bollywood, Sunny Leone Fan