विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

जानें बायोपिक के लिए आशा भोसले ने प्रियंका चोपड़ा को क्यों बताया परफेक्ट...

जानें बायोपिक के लिए आशा भोसले ने प्रियंका चोपड़ा को क्यों बताया परफेक्ट...
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई: मशहूर गायिका आशा भोसले का कहना है कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो उनका किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा परफेक्ट रहेंगी.

पत्रकारों के यह सवाल करने पर कि बड़े पर्द पर उनकी जिंदगी को प्रस्तुत करने के लिए कौन-सी अभिनेत्री परफेक्ट रहेंगी के जवाब में उन्होंने कहा, प्रियंका चोपड़ा..क्योंकि वह एक गायिका भी हैं..इसलिए वह एक गायिका को अच्छे से समझ सकती हैं. अपने 83वें जन्मदिन पर आयोजित ‘टाइमलेस आशा कॅन्सर्ट’ समारोह के दौरान गायिका ने यहां पत्रकारों से बात की.

‘‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’’ की गायिका को लगता है कि संगीतकारों और उनके पति आर डी बर्मन पर भी बायोपिक बननी चाहिए ताकि संगीत के उन दिनों को एक बार फिर जिया जा सके. आशा ने अपनी आत्मकथा पूरी कर ली है और वह जल्द ही इसको रिलीज भी करेंगी.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आशा भोसले, प्रियंका चोपड़ा, बायोपिक, Priyanka Chopra, Asha Bhosle