विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2017

'क्वांटिको' के सेट पर गिरने से घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा

'क्वांटिको' के सेट पर गिरने से घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा गुरुवार को एक स्टंट दृश्य फिल्माते समय अपने सिर के बल गिर गई थीं
न्यूयॉर्क: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को उनके अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' के सेट पर शूटिंग के दौरान मामूली चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

'एबीसी' के निर्माता दल ने 'एंटरटेनमेंट टुनाइट' को इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 34-वर्षीय अभिनेत्री को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर पर आराम कर रही हैं.

'टीएमजेड' के अनुसार प्रियंका चोपड़ा गुरुवार को एक स्टंट दृश्य फिल्माते समय अपने सिर के बल गिर गई थीं, और उनके सिर में चोट आई है.

इसके बाद प्रियंका को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया. 'बेवॉच' की अभिनेत्री को अस्पताल से छुट्टी देने से पहले कुछ घंटे तक इलाज के लिए इमरजेन्सी कक्ष में रखा गया था.

अभिनेत्री के प्रतिनिधि ने कहा, ''कल रात 'क्वांटिको' के सेट पर मामूली घटना घटी थी... प्रियंका को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उनका इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई... वह डॉक्टर की सलाह के अनुसार अपने घर पर आराम कर रही हैं और सप्ताहांत में फिर काम पर लौट आएंगी...''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, क्वान्टिको, प्रियंका चोपड़ा घायल, प्रियंका चोपड़ा चोट, Priyanka Chopra, Quantico, Priyanka Chopra Injured, Priyanka Chopra Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com