विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

मिलिए 'सुल्तान' की अनुष्का शर्मा उर्फ 'हरियाणे की शेरनी' से...

मिलिए 'सुल्तान' की अनुष्का शर्मा उर्फ 'हरियाणे की शेरनी' से...
तस्वीर : anushkasharma@twitter
फिल्म 'सुल्तान' में 'पहलवान' सलमान ख़ान को तो आपने देख ही लिया लेकिन अनुष्का शर्मा को देखकर तो शायद आप ख़ान को भी भूल जाएं। फिल्म में अनुष्का 'आरफा' का किरदार निभा रही हैं और इस शुक्रवार उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह एक पहलवान को धोबी पछाड़ देती हुई दिख रही हैं। मिट्टी में चल रहे इस खेल में आरफा अपने प्रतिद्वंदी को पटक रही हैं और ऐसा करते हुए उनके चेहरे के भाव आपको दिलचस्प लग सकते हैं -
 
फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने भी पिछले दिनों अनुष्का की एक तस्वीर साझा की थी -
 
सुल्तान में सलमान ख़ान टाइटल रोल निभा रहे हैं -
 
सुल्तान में अमित साध भी अहम भूमिका में है और यह फिल्म ईद पर रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुल्तान, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, Sultan, Salman Khan, Anushka Sharma