नई दिल्ली:
इसी साल फरवरी में लॉस एंजिल्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने प्रेमी जीन गुडइनफ के साथ शादी कर थी। इनकी शादी की खबर तब आई, जब शादी के सारे रीति रिवाज पूरे हो चुके थे.
यहां तक कि प्रीति ने शादी की तस्वीरें भी किसी के साथ शेयर नहीं की थीं, लेकिन इनकी शादी के 6 महीनों बाद अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले उद्योगपति नेस वाडिया और प्रीति के बीच काफी नजदीकियां बताई जाती थीं और दोनों शादी तक करने वाले थे, लेकिन दोनों के रिश्तों के बीच खटास आ गई थी और एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
यहां तक कि प्रीति ने शादी की तस्वीरें भी किसी के साथ शेयर नहीं की थीं, लेकिन इनकी शादी के 6 महीनों बाद अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले उद्योगपति नेस वाडिया और प्रीति के बीच काफी नजदीकियां बताई जाती थीं और दोनों शादी तक करने वाले थे, लेकिन दोनों के रिश्तों के बीच खटास आ गई थी और एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
बॉलीवुड की 'जारा' ने शादी के कुछ ही दिनों बाद ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी भी पोस्ट की थी, जिसमें उनका चूड़ा और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान झलक रही थी.Preity Zinta's looked lovely in @manishmalhotra05 for her wedding in California#bollywoo… https://t.co/cynU0H7mFa pic.twitter.com/wVUOpv1FQR
— A Fashionistas Diary (@afdiaries) September 1, 2016
So since u all are asking, the only thing new about being married is having to wear a #Choora for a couple of weeks pic.twitter.com/HKMLbe1IF1
— Preity zinta (@realpreityzinta) March 20, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रीति जिंटा, शादी की तस्वीरें, वायरल, प्रीति की शादी की तस्वीरें, Preeti Zinta, Wedding Photos, Viral, Preeti's Wedding Photos