प्रीति जिंटा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपने प्रेमी जीन के साथ लॉस एंजिलस में शादी करने वाली हैं। DNA में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार लॉस एंजिलस में 42 वर्षीय प्रीति जिंटा अपने प्रेमी जीन के साथ इसी साल अप्रैल में पहले वहां के एक चर्च में शादी करेंगी और फिर मुंबई में राजपूत तरीके से भव्य शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा।
DNA के अनुसार एक सुत्र ने बताया कि प्रीति और जीन प्रीति और जीन दोनों बेहद निजी हैं और दोनों लॉस एंजिलस में इसी साल अप्रैल में शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि यहां होने वाली शादी बहुत ही निजी स्तर पर होगी, जहां सिर्फ वही लोग शिरकत करने वाले हैं, जिनका प्रिती के साथ बेहद नजदीकी रिश्ता है।
वहीं, इसके बाद मुंबई में राजपूत तरीके से तीन दिनों का भव्य शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फिल्मी दुनिया के जानेमाने लोग शिरकत करेंगे। इन तीनों दिनों के समारोह में शादी और मेहंदी के साथ-साथ संगीत कार्यक्रम भी शामिल होगा। सूत्र के अनुसार प्रीति के करीबी दोस्त मल्होत्रा एंड सुरीली गोयल द्वारा शादी, मेहंदी और संगीत कार्यक्रमों का डिजाइन किया जाएगा।
इससे पहले उद्योगपति नेस वाडिया और प्रीति के बीच काफी नजदीकियां बाताए जाते थे, लेकिन दोनों के रिश्तों के बीच खटास आ गई।
DNA के अनुसार एक सुत्र ने बताया कि प्रीति और जीन प्रीति और जीन दोनों बेहद निजी हैं और दोनों लॉस एंजिलस में इसी साल अप्रैल में शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि यहां होने वाली शादी बहुत ही निजी स्तर पर होगी, जहां सिर्फ वही लोग शिरकत करने वाले हैं, जिनका प्रिती के साथ बेहद नजदीकी रिश्ता है।
वहीं, इसके बाद मुंबई में राजपूत तरीके से तीन दिनों का भव्य शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फिल्मी दुनिया के जानेमाने लोग शिरकत करेंगे। इन तीनों दिनों के समारोह में शादी और मेहंदी के साथ-साथ संगीत कार्यक्रम भी शामिल होगा। सूत्र के अनुसार प्रीति के करीबी दोस्त मल्होत्रा एंड सुरीली गोयल द्वारा शादी, मेहंदी और संगीत कार्यक्रमों का डिजाइन किया जाएगा।
इससे पहले उद्योगपति नेस वाडिया और प्रीति के बीच काफी नजदीकियां बाताए जाते थे, लेकिन दोनों के रिश्तों के बीच खटास आ गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं