विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2014

प्रतीक बब्बर की फिल्म 'रम पम पोश' रुकी

मुंबई:

बॉलीवुड स्टार प्रतीक बब्बर ने घोषणा की है कि उनकी एक फिल्म 'रम पम पोश' वित्तीय कारणों से रोक दी गई है।

प्रतीक ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'बांटने के लिए एक बुरी खबर है..'रम पम पोश' फिल्म को वित्तीय कारणों से रोक दिया गया है।' युवाओं की दोस्ती पर आधारित इस फिल्म में नील नितिन मुकेश की भी भूमिका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रतीक बब्बर, रम पम पोश, नील नितिन मुकेश, Prateek Babbar, Rum Pum Posh, Neil Nitin Mukesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com