विज्ञापन
This Article is From May 10, 2013

अपने घर पर फाल्के पुरस्कार से नवाजे गए प्राण

मुंबई: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता प्राण को सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने उनके आवास पर जाकर उन्हें प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया।

स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से 93-वर्षीय प्राण नई दिल्ली में पिछले सप्ताह आयोजित 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में नहीं जा सके थे। शायद यह पहला अवसर है, जब किसी कलाकार को उसके घर पर फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया है।

'मिलन', 'मधुमति', 'कश्मीर की कली' जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिकाओं में जान डाल देने वाले अभिनेता प्राण को इस पुरस्कार के तहत एक 'स्वर्ण कमल', प्रशस्ति पत्र, 10 लाख रुपये नकद और एक शॉल प्रदान की गई। कुर्ता-पायजामा पहने प्राण को बांद्रा के पाली हिल स्थित उनके अपार्टमेंट जाकर मनीष तिवारी ने यह सम्मान प्रदान किया। प्राण व्हील चेयर पर थे। उनके साथ उनकी पुत्री पिंकी और पुत्र सुनील थे।

तिवारी ने कहा, उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए उनके पास जाकर यह अवॉर्ड देना हमारी जिम्मेदारी थी। मैं हर व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या प्राण को यह सम्मान देर से दिया गया, तिवारी ने कहा, अवॉर्ड के लिए एक प्रक्रिया का पालन करना होता है। निर्णायक मंडल तय करता है कि अवॉर्ड कब दिया जाना है।

प्राण के बच्चों ने अपने पिता को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिए जाने पर खुशी जताई। पिंकी ने कहा, वह (प्राण) खुश हैं। हम भी इस बात से खुश हैं कि वह (मंत्री) अवॉर्ड देने के लिए यहां आए। बहुत अच्छा लगा। हमने एक पार्टी आयोजित की और उसका आनंद उठाया। पिछले कुछ समय से वयोवृद्ध अभिनेता का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

करीब छह दशक के करियर में प्राण ने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है। पर्दे पर उनकी खलनायकी का जादू इस कदर छाया कि जब उनकी लोकप्रियता शिखर पर थी, तब लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना ही बंद कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्राण, दादासाहेब फाल्के, प्राण को फाल्के पुरस्कार, Dadasaheb Phalke, Pran, Phalke Award To Pran
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com