विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

इंसान से भगवान बनने में इतने घंटे लेती है यह एक्ट्रेस

किसी भी किरदार को निभाना आसान नहीं है. अगर ये किरदार माइथोलॉजी से हो तो इसकी तैयारी और भी मुश्किल हो जाती है

इंसान से भगवान बनने में इतने घंटे लेती है यह एक्ट्रेस
महाकाली अवतार में पूजा शर्मा
नई दिल्ली: एक्टर पूजा शर्मा इन दिनों 'महाकालीः अंत ही आरंभ' में पार्वती और मां काली का किरदार निभा रही हैं. इस शो के जरिये उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही है. इससे पहले वे 'पवित्र रिश्ता' में भी नजर आई थीं, और वे महाभारत में द्रौपदी का किरदार भी निभा चुकी हैं. महाकाली के इस किरदार को करना इतना आसान भी नहीं है. कॉस्ट्यूम में आने में उन्हें काफी समय लगता है. पूजा बताती हैं, “शुरू में मेक-अोवर और बॉडी पेंट प्रोसेस में लगभग चार घंटे का समय लगता था. लेकिन अब हर कोई इतना पारंगत हो गया है कि सिर्फ ढाई घंटे ही लगते हैं.”
 
mahakali

पूजा मानती हैं कि उन्हें इसी तरह के रोल का इंतजार था. पूजा बताती हैं, “यह रोल चुनौतीपूर्ण होने के अलावा संतुष्टि देने वाला भी है. यह कहानी बताती है कि किस तरह एक सामान्य युवती पार्वती भगवान शिव से विवाह करके महाकाली बन जाती है. पार्वती का कैरेक्टर बहुत ही सॉफ्ट है जो प्रकृति का प्रतीक है लेकिन काली मां का किरदार काफी आक्रामक है. इसके अलावा इसमें एक्शन भी हैं. मैंने इसके लिए केरल की मार्शल आर्ट और तलवारीबाजी भी सीखी है. ये कैरेक्टर महिला सशक्तिकरण से भी जुड़ा हुआ है. भगवान शिव पार्वती से कहते हैं कि औरतों को उनकी लड़ाई खुद लड़ना सीखना चाहिए. ऑफ स्क्रीन भी मैं इस बात में यकीन करती हूं कि औरतों को किसी तरह की ज्यादती को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.”

यह भी पढ़ेंः दीपिका पादुकोण को सता रही इस बात की चिंता, हर जगह मास्क पहनकर घूम रहीं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com