
महाकाली अवतार में पूजा शर्मा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीवी पर पॉपुलर है महाकाली
पूजा शर्मा है महाकाली के अवतार में
पहले लगते थे साढ़े चार घंटे तैयार होने में

पूजा मानती हैं कि उन्हें इसी तरह के रोल का इंतजार था. पूजा बताती हैं, “यह रोल चुनौतीपूर्ण होने के अलावा संतुष्टि देने वाला भी है. यह कहानी बताती है कि किस तरह एक सामान्य युवती पार्वती भगवान शिव से विवाह करके महाकाली बन जाती है. पार्वती का कैरेक्टर बहुत ही सॉफ्ट है जो प्रकृति का प्रतीक है लेकिन काली मां का किरदार काफी आक्रामक है. इसके अलावा इसमें एक्शन भी हैं. मैंने इसके लिए केरल की मार्शल आर्ट और तलवारीबाजी भी सीखी है. ये कैरेक्टर महिला सशक्तिकरण से भी जुड़ा हुआ है. भगवान शिव पार्वती से कहते हैं कि औरतों को उनकी लड़ाई खुद लड़ना सीखना चाहिए. ऑफ स्क्रीन भी मैं इस बात में यकीन करती हूं कि औरतों को किसी तरह की ज्यादती को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.”
यह भी पढ़ेंः दीपिका पादुकोण को सता रही इस बात की चिंता, हर जगह मास्क पहनकर घूम रहीं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं