विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2014

काला हिरण शिकार मामला : सलमान बयान दर्ज कराने के लिए जोधपुर कोर्ट में पेश हुए

सलमान इस मामले में दो बार जेल जा चुके हैं

जोधपुर / मुंबई:

काले हिरण के शिकार के मामले में आरोपी फिल्म स्टार सलमान खान राजस्थान के जोधपुर की अदालत में पेश हुए। सलमान को बयान देने के लिए कोर्ट ने तलब किया है।

यह मामला अक्टूबर, 1998 का है, जब सलमान राजस्थान में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन पर दो काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। इस मामले में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू भी आरोपी हैं।

इस केस में सलमान के लिए राहत की बात यह है कि उन पर आर्म्स एक्ट के तहत लगाई गई धारा-148 को हाइकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। इस मामले में सलमान दो बार जेल जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान शिकार मामला, काला हिरण शिकार मामला, सलमान खान, सलमान खान पर केस, Salman Khan Poaching Case, Salman Khan Jodhpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com