
मुंबई : अरशद वारसी और जैकी भगनानी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'वेलकम 2 कराची' के एक गाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर की गई है।
याचिकाकर्ता का आरोप है कि ये गाना नर्सरी की एक कविता को बदनाम करता है। 'सिटिज़न फ़ॉर बेटर इंडिया' नाम के ग़ैर-सरकारी संस्था ने ये याचिका दायर की है।
एनजीओ के मुताबिक गाने के बोल 'लल्ला लल्ला लोरी, दारु की कटोरी' बेहद आपत्तिजनक है। यह याचिका केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड और फ़िल्म के निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट एंड फ़िल्म्स लिमिटेड के खिलाफ़ दायर की गई है।
इसमें गाने को फ़िल्म से हटाने और तुरंत प्रभाव से टीवी चैनलों पर इसका प्रसारण रोकने की मांग की गई है। 'वेलकम 2 कराची' 29 मई को रिलीज़ होने वाली है।
याचिकाकर्ता का आरोप है कि ये गाना नर्सरी की एक कविता को बदनाम करता है। 'सिटिज़न फ़ॉर बेटर इंडिया' नाम के ग़ैर-सरकारी संस्था ने ये याचिका दायर की है।
एनजीओ के मुताबिक गाने के बोल 'लल्ला लल्ला लोरी, दारु की कटोरी' बेहद आपत्तिजनक है। यह याचिका केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड और फ़िल्म के निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट एंड फ़िल्म्स लिमिटेड के खिलाफ़ दायर की गई है।
इसमें गाने को फ़िल्म से हटाने और तुरंत प्रभाव से टीवी चैनलों पर इसका प्रसारण रोकने की मांग की गई है। 'वेलकम 2 कराची' 29 मई को रिलीज़ होने वाली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेलकम 2 कराची, वेलकम टू कराची, अरशद वारसी, जैकी भगनानी, Welcome 2 Karachi, Arshad Warsi, Jackky Bhagnani