विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2014

'पीके' मेरे जीवन का सबसे कठिन किरदार : आमिर खान

'पीके' मेरे जीवन का सबसे कठिन किरदार : आमिर खान
फिल्म 'पीके' के ट्रेलर की एक तस्वीर
मुंबई:

बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान का कहना है कि उनके ढाई दशक लंबे करियर में फिल्म 'पीके' में निभाया गया किरदार उनके फिल्मी कैरियर के सबसे कठिन किरदारों में से एक है। आमिर (49) ने दिवाली के अवसर पर राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली 'पीके' का पहला ट्रेलर जारी किया है।

आमिर ने कहा, मैं पिछले 25 सालों से काम कर रहा हूं और 'पीके' का किरदार मेरे करियर में सबसे कठिन रहा है। फिल्म में मैंने आंखें नहीं झपकी हैं। फिल्म में मेरा किरदार किस तरह आकार लेगा, हमने इस पर कई बार चर्चा की, लेकिन हर बार लगता था कि कहीं न कहीं कुछ छूट रहा है। फिल्म में आमिर का किरदार पान का शौकीन है।

आमिर ने कहा, पीके पान का बड़ा शौकीन है। मैं भी हूं। फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने कम से कम 100 पान खाए होंगे। वहां सेट पर एक पानवाला मौजूद रहता था।

'3 इडियट्स' के बाद 'पीके' में आमिर और राजकुमार हिरानी दूसरी बार साथ आ रहे हैं। इस फिल्म को पूरा करने में हिरानी को पांच साल लगे हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा मुख्य महिला कलाकार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, पीके, राजकुमार हिरानी, अनुष्का शर्मा, Aamir Khan, PK, Rajkumar Hirani, Anushka Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com