विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

'बजरंगी भाईजान' के खिलाफ़ जनहित याचिका

'बजरंगी भाईजान' के खिलाफ़ जनहित याचिका
फिल्म के दृश्य से ली गई तस्वीर
मुंबई: ईद रिलीज़ हो रही फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' पर प्रतिबंध लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका डाली गई है। हालांकि अगले सप्ताह पता चल पाएगा कि कोर्ट इस याचिका को मंजूर करता है या नामंज़ूर।

केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड के खिलाफ़ इस याचिका में फ़िल्म के शीर्षक और कई सीन्स पर आपत्ति जताते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है।

केसरिया रंग के झंडे और बजरंगबली का मुखौटा पहने ट्रेलर के सीन के साथ-साथ फ़िल्म के ईद के मौके पर रिलीज़ को लेकर भी आपत्ति जताई गई है।

बुंदेलखंड विकास समिति के अध्यक्ष अनिल प्रधान ने एनडीटीवी से कहा, कोर्ट में याचिका डाली गई है पर देखना होगा कोर्ट इसे दाखिल करता है या नहीं। अगले सप्ताह तक पता चल पाएगा कि कोर्ट में याचिका को मंजूरी मिल पाती है या नहीं।

इससे पहले कानूनी नोटिस भेजकर 10 दिनों के भीतर विवादित सीन्स को हटाने और फिल्म का टाइटल बदलने की मांग की गई थी। नोटिस का जवाब न मिलने के बाद जनहित याचिका डालने की प्रक्रिया शुरू की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजरंगी भाईजान, सलमान खान, करीना कपूर, बजरंगी भाईजान के खिलाफ याचिका, Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan, Kareena Kapoor, PIL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com