मुंबई:
वोग ब्यूटी अवार्ड में इस साल बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को 'ब्यूटी ऑफ द ईयर' का टाइटल दिया गया, जबकि अभिनेता रणबीर कपूर को 'मोस्ट ब्यूटीफुल मैन' बताया गया...
मुंबई के एक पांच-सितारा होटल में आयोजित समारोह में स्किन केयर, मेकअप, फ्रेग्रेन्स और हेयर स्टाइलिंग सहित करीब 41 श्रेणियों में अवार्ड दिए गए, और अधिकतर में बॉलीवुड सुंदरियों के जलवे छाए रहे... समारोह के रेड कार्पेट पर भी ब्यूटी और बॉलीवुड का ज़बरदस्त संगम देखने को मिला... समारोह में ब्यूटी ब्रांडों को भी उनके उत्पादों की अच्छी क्वालिटी के लिए पुरस्कार दिए गए...
बॉलीवुड से कैटरीना कैफ को 'ब्यूटी ऑफ द ईयर' का सम्मान मिला, जबकि अभिनेता रणबीर कपूर 'मोस्ट ब्यूटीफुल मैन' के पुरस्कार से सम्मानित हुए। आयुष्मान खुराना के साथ 'मेरी प्यारी बिन्दु' में दिखने जा रहीं परिणीति चोपड़ा को वज़न कम करने के लिए एक बार फिर सराहना मिली और उन्हें 'इंस्पिरेशन आइकॉन' अवार्ड दिया गया...
हाल ही में फिल्म 'कबाली' में देखी गईं अभिनेत्री राधिका आप्टे ने 'फ्लॉलेस फेस' का ख़िताब जीता। समारोह में करिश्मा कपूर को 'एजलेस ब्यूटी' का सम्मान दिया गया और फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ दिखाई देने जा रहीं पाकिस्तानी ब्यूटी माहिरा खान बनीं 'फेस टू वॉच आउट फॉर'...
इस साल वोग ब्यूटी अवार्ड के पैनल में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी, मॉडल इन्द्राणी दासगुप्ता, बिज़नेसवूमैन कल्याणी चावला, फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे जैसी हस्तियां शामिल थीं।
इलियाना डीक्रूज़, मोनिका डोगरा, शिबानी दांडेकर, टिस्का चोपड़ा, तारा शर्मा, ईवलिन शर्मा और तनीषा मुख़र्जी जैसी कई बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां कार्यक्रम में शामिल हुईं।
आइए, अब देखते हैं कार्यक्रम के दौरान ली गई कुछ खूबसूरत तस्वीरें...
मुंबई के एक पांच-सितारा होटल में आयोजित समारोह में स्किन केयर, मेकअप, फ्रेग्रेन्स और हेयर स्टाइलिंग सहित करीब 41 श्रेणियों में अवार्ड दिए गए, और अधिकतर में बॉलीवुड सुंदरियों के जलवे छाए रहे... समारोह के रेड कार्पेट पर भी ब्यूटी और बॉलीवुड का ज़बरदस्त संगम देखने को मिला... समारोह में ब्यूटी ब्रांडों को भी उनके उत्पादों की अच्छी क्वालिटी के लिए पुरस्कार दिए गए...
बॉलीवुड से कैटरीना कैफ को 'ब्यूटी ऑफ द ईयर' का सम्मान मिला, जबकि अभिनेता रणबीर कपूर 'मोस्ट ब्यूटीफुल मैन' के पुरस्कार से सम्मानित हुए। आयुष्मान खुराना के साथ 'मेरी प्यारी बिन्दु' में दिखने जा रहीं परिणीति चोपड़ा को वज़न कम करने के लिए एक बार फिर सराहना मिली और उन्हें 'इंस्पिरेशन आइकॉन' अवार्ड दिया गया...
हाल ही में फिल्म 'कबाली' में देखी गईं अभिनेत्री राधिका आप्टे ने 'फ्लॉलेस फेस' का ख़िताब जीता। समारोह में करिश्मा कपूर को 'एजलेस ब्यूटी' का सम्मान दिया गया और फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ दिखाई देने जा रहीं पाकिस्तानी ब्यूटी माहिरा खान बनीं 'फेस टू वॉच आउट फॉर'...
इस साल वोग ब्यूटी अवार्ड के पैनल में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी, मॉडल इन्द्राणी दासगुप्ता, बिज़नेसवूमैन कल्याणी चावला, फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे जैसी हस्तियां शामिल थीं।
इलियाना डीक्रूज़, मोनिका डोगरा, शिबानी दांडेकर, टिस्का चोपड़ा, तारा शर्मा, ईवलिन शर्मा और तनीषा मुख़र्जी जैसी कई बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां कार्यक्रम में शामिल हुईं।
आइए, अब देखते हैं कार्यक्रम के दौरान ली गई कुछ खूबसूरत तस्वीरें...
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ
अदिति राव हैदरी
माहिरा खान
इलियाना डीक्रूज़
परिणीति चोपड़ा
राधिका आप्टे
ईवलिन शर्मा
अनाइता श्रॉफ
करिश्मा कपूर
रणबीर कपूर
शिबानी दांडेकर
तनीषा
तारा शर्मा
टिस्का चोपड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वोग ब्यूटी अवार्ड, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, माहिरा खान, परिणीति चोपड़ा, राधिका आप्टे, Vogue Beauty Award, Katrina Kaif, Ranbir Kapoor, Mahira Khan, Parineeti Chopra, Radhika Apte