विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

देश देख रहा अक्षय कुमार की 'टॉयलेट', इधर किचन में खाना बनाने में व्यस्त हैं अभिनेता

घर आए मेहमानों के लिए अक्षय कुमार ने रविवार रात व्हाइट चॉकलेट मूज बनाया.

देश देख रहा अक्षय कुमार की 'टॉयलेट', इधर किचन में खाना बनाने में व्यस्त हैं अभिनेता
ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर जारी की पति अक्षय और बेटे आरव की तस्वीर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर जारी किया उनके घर के किचन का नजारा
मास्टर शेफ बने अक्षय कुमार, मेहमानों के लिए बना रहे डिनर
दो दिनों में 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'
मुंबई: एक ओर जहां पूरा देश अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की तारीफ करने में बिजी हैं, वहीं अक्षय कुमार घर पर मास्टर शेफ बने हैं. जी हां, वे अपने घर आए मेहमानों के लिए खुद कुकिंग कर रहे हैं, ऐसा हम नहीं उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना कह रही हैं.

रविवार को ट्विंकल ने अपने घर के किचन का नजारा फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया. तस्वीर में अक्षय कुमार और उनके बेटे आरव कुकिंग करते दिख रहे हैं. यह तस्वीर शेयर करते हुए ट्विंकल ने बताया कि ये तैयारी शाम को आने वाले मेहमानों के लिए हो रही है और अक्षय व्हाइट चॉकलेट मूज बना रहे हैं. ट्विंकल ने आगे यह भी लिखा कि उन्होंने अपने ब्वॉय (पति और बेटे) को अच्छी ट्रेनिंग दी है.

ये भी पढ़ें: बेटी के साथ यूं खेलते दिखे शाहिद कपूर, शेयर की मीशा की बेहद Cute Photo​
 

बताते चलें कि, अक्षय कुमार स्टारर 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' 11 अगस्त को देशभर में रिलीज हुई. फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में 30.20 करोड़ रु. का बेहतरीन कलेक्शन कर लिया है. 22 करोड़ में बनी अक्षय और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म को श्री नारायण ने डायरेक्ट किया है और यह उनकी डेब्यू फिल्म है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: आम इंसान को मिलेगा 'ठेंगा', इधर करोड़ों की फीस लेंगे सेलेब्स!
 
toilet ek prem katha twitter
फिल्म के सीन में भूमि और अक्षय.

'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' खुले में शौच की समस्या को लेकर है और अक्षय कुमार की इस फिल्म में सामाजिक संदेश को मनोरंजन के साथ काफी अच्छे ढंग से पेश किया गया है. कहानी केशव और जया की है. केशव के घर में शौचालय नहीं है और जया खुले में शौच नहीं जा सकती. इसी को लेकर पूरी कहानी केंद्रित है.

VIDEO: थिएटर जानें से पहले जान लें कैसी है 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com