विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

रोमांस पर कंगना रानावत ने लड़कों को दी अपनी पर्सनल राय

रोमांस पर कंगना रानावत ने लड़कों को दी अपनी पर्सनल राय
कंगना रानावत (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रानावत कहती हैं कि प्यार में पड़े पुरुष को 'शायराना' होना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी व्यक्ति के बोलने का अंदाज उसके अल्फाज को दबा देता है।

कंगना यहां रविवार को अपने सह-अभिनेता इमरान खान के साथ अपनी आगामी फिल्म 'कट्टी-बट्टी' के प्रचार के लिए एक कॉलेज में आई थीं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ लड़कों, लड़कियों, व्यवहार, दोस्ती और प्यार को लेकर चर्चा की।

कंगना ने रिश्तों को लेकर भी सलाह दी। उन्होंने कहा, "जब आप एक लड़की से रोमांस कर रहे हों, तो यह रोमांस शायराना होना चाहिए। यह गहन होना चाहिए।

दुनिया की सारी खूबसूरत चीजें महिलाओं की वजह से हैं।" वहीं, 'कट्टी बट्टी' के बारे में उन्होंने कहा, "यह एक यथार्थ और खूबसूरत प्रेम कहानी है। यह रिश्तों की गहराई के बारे में है।" निखिल आडवाणी निर्देशित 'कट्टी बट्टी' 18 सितंबर को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोमांस, कंगना रानावत, पर्सनल राय, Romance, Kangana Ranaut, Personal Opinion, Katti Batti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com