विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2012

पेरिस हिल्टन ने लगाए 'छम्मक-छल्लो' पर ठुमके

पेरिस हिल्टन ने लगाए 'छम्मक-छल्लो' पर ठुमके
मुंबई: हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने एक अनाथाश्रम के बच्चों के साथ सांता क्लॉज बनीं। उन्होंने साथ ही बच्चों के साथ छम्मक छल्लो... गीत पर नृत्य भी किया।

हिल्टन दूसरी बार भारत आई हैं। वह आश्रय गईं, जो बांद्रा में कमिटेड कम्युनिटीज डेवलपमंट ट्रस्ट (सीसीडीटी) का एक हिस्सा है। 31 वर्षीय अभिनेत्री ने गले में फूलों की माला पहन रखी थीं। उन्होंने फूलों की तस्वीरों वाली पोशाक पहन रखी थी।

हिल्टन ने सभी बच्चों को उपहार दिए। बच्चों ने उनके लिए एक आकर्षक प्रस्तुति दी।

हिल्टन ने कहा, मैं यहां आप सब से मिलकर बहुत खुश हूं। क्रिसमस आ रहा है और यह छुट्टियों का समय है। उम्मीद है कि आप सभी को उपहार पसंद आया होगा।

बच्चों ने जब 'रा.वन' फिल्म के गीत छम्मक छल्लो पर नृत्य किया, तो हिल्टन ने भी उनके साथ ठुमके लगाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Paris Hilton, Paris Hilton Dances To Chammak Challo, पेरिस हिल्टन, छम्मक छल्लो पर पेरिस हिल्टन का डांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com