विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2016

आनंद राय ने किया अफवाहों का खंडन, कहा- मेरी फिल्म में शाहरुख के साथ नहीं हैं परिणीति

आनंद राय ने किया अफवाहों का खंडन, कहा- मेरी फिल्म में शाहरुख के साथ नहीं हैं परिणीति
फाइल फोटो
मुंबई: फिल्मकार आनंद एल. राय ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत अपनी आगामी फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया. उन्होंने बताया कि फिल्म की नायिका का चयन होना बाकी है.

फिल्म के लिए अभी नहीं हुआ है अभिनेत्री का चयन
आनंद से यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म के लिए उन्होंने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को चुना है? इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं, ये सभी अफवाहें मेरी वजह से हैं, क्योंकि मैंने अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया है. ये अटकलें मेरे आलस की वजह से हैं, लेकिन हां कुछ हफ्ते और लगेंगे, मैं बातचीत के लिए तैयार हूं. मैंने कुछ अभिनेत्रियों से बातचीत की है, लेकिन उनमें से किसी को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.'

फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं राय
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने परिणीति को चुना है? इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं, मुझे दो हफ्तों का समय दीजिए, मैं इस बारे में बेहतर तरीके से जवाब दे सकूंगा.' 'रांझणा' के आनंद एल. राय ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए कठिन होगी. इस बीच, राय अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आनंद एल. राय, शाहरुख खान, आगामी फिल्म, परिणीति चोपड़ा, Anand L. Rai, Shahrukh Khan, Upcoming Movie, Parineeti Chopra