विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2017

परिणीती चोपड़ा: 'एक्‍टर गाना गा सकते हैं, लेकिन प्‍लेबैक सिंगर की जगह नहीं ले सकते...'

परिणीती चोपड़ा: 'एक्‍टर गाना गा सकते हैं, लेकिन प्‍लेबैक सिंगर की जगह नहीं ले सकते...'
नई दिल्‍ली: परिणीति चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' में गाने गाने हुए नजर आने वाली हैं. परिणीति का गया हुआ यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ और इस गाने को काफी पसंद भी किया गया जा रहा है. लेकिन उनका कहना है कि कलाकार भले ही माइक संभालने लगे हों, पर वे प्‍लेबैक गायकों की जगह नहीं ले सकते. परिणीति ने सोमवार को फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि पार्श्व गायकों की जगह ली जा सकती है. वे पेशेवर और तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होते हैं. अगर हम कलाकार गायन के प्रति जुनूनी हैं तो हम गा सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम यहां उनकी जगह लेने के लिए हैं.'
 

परिणीति इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी. परिणीति कहती हैं, "आयुष्मान एक प्रसिद्ध गायक भी हैं.' परिणीति का गाना 'माना के हम यार नहीं' हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसकी सराहना करते हुए उनकी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह उन पर गर्व करती हैं. उन्होंने कहा, "चूंकि मिमी दी (प्रिंयका) के पिता और मेरे पिता एक साथ गाना गाते थे, इसलिए मेरी भी जिम्मेदारी थी कि मैं भी अपने गाने अच्छे तरीके से गाऊं. प्रियंका पहले ही यह कर चुकी हैं और अब मेरी बारी थी. इसलिए मैं हर किसी की शुक्रगुजार हूं कि मुझे सही गीत मिला जो मेरी आवाज के अनुसार है और लोगों को यह पसंद आया.'

बता दें कि यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्‍म के ट्रेलर का पहला भाग सोमवार को रिलीज किया गया है. असल में फिल्‍म की टीम ने इसके ट्रेलर के साथ एक नया प्रयोग करते हुए इसे पांच भागों में रिलीज किया है. इस ट्रेलर का पहला भाग सोमवार को रिलीज किया गया है जिसका शीर्षक है, 'समोसा और चटनी'. इस फिल्‍म के ट्रेलर के अगले चार हिस्‍से आने वाले चार दिनों में रिलीज किए जाएंगे. ये पहली बार है जब आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा किसी फिल्‍म में साथ नजर आएंगे. 'मेरी प्यारी बिंदू' 12 मई को रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: