विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

परिणीति चोपड़ा ने फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ की शूटिंग का काम किया पूरा

परिणीति चोपड़ा ने फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ की शूटिंग का काम किया पूरा
मुंबई: परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना को लेकर बनने वाली फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ की शूटिंग का काम अब पूरा हो गया है. यश राज बैनर के तले बनने वाली व मनीष शर्मा द्वारा निर्मित इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग कोलकाता और मुंबई में की गई है. परिणीति ने ट्वीटर पर इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की. उन्होंने आयुष्मान और इस फिल्म की पूरी टीम के साथ अपनी एक तस्वीर के साथ-साथ ट्वीट किया, ‘‘और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ का काम पूरा हुआ.’’ ‘मेरी प्यारी बिंदू’ के जरिए अक्षय रॉय फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं.

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना अभिमन्यु रॉय नाम के एक हॉरर उपन्यासकार की भूमिका में हैं, जबकि परिणीति एक गायिका की भूमिका में दिखेंगीं. इसके अलावा इस फिल्म में उन्होंने गाना भी गाया है. परिणाति पहली बार किसी फिल्म में गाना गाई हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परिणीति चोपड़ा, फिल्म, शूटिंग, Parineeti Chopra, Film, Meri Pyaari Bindu, Shooting, मेरी प्यारी बिंदू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com