विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

कौन बनेगी 'सुल्तान' सलमान की हीरोइन, कृति या परिणीति ?

कौन बनेगी 'सुल्तान' सलमान की हीरोइन, कृति या परिणीति ?
फाइल फोटो : सलमान खान
मुंबई: कौन बनेगी 'सुल्तान' की हीरोइन। कृति सनोन या परिणीति चोपड़ा? अब इस पर बहस और कयास शुरू हो चुके हैं। बताया जा रहा है दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के किन्हीं वजहों से इस फ़िल्म से न जुड़ पाने के बाद सलमान की फ़िल्म 'सुल्‍तान' में हीरोइन कौन होगी, इस पर चर्चा शुरू हो गई है।

ख़बर है की इस फ़िल्म के लिए 'सुल्‍तान' के निर्माता परिणीति चोपड़ा को कास्ट करना चाहते हैं, क्योंकि परिणीति यशराज फिल्म्स की खोज है और आदित्य चोपड़ा की पसंद भी हैं। वहीं, दूसरी तरफ सलमान ख़ान की इच्छा है की फ़िल्म 'सुल्‍तान' में उनकी हीरोइन कृति सनोन को बनाया जाए जो इस वक़्त शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'दिलवाले' कर रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक़, फ़िल्म 'सुल्‍तान' की कहानी और उनकी भूमिका कृति सनोन को सुनाई जा चुकी है और वो सलमान की हीरोइन बनने को भी तैयार हैं। मगर आदित्य चोपड़ा चाहते हैं की सलमान की हीरोइन परिणीति बनें। अब कौन होगी 'सुल्‍तान' की हीरोइन ये तो वक़्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल ये चर्चा का विषय तो बना ही हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, फ़िल्म सुल्‍तान, परिणीति चोपड़ा, कृति सनोन, यशराज फिल्म्स, Salman Khan, Salman Khan Movie Sultan, Parineeti Chopra, Kriti Sanon