विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

किस बात पर एक पाकिस्तानी मंत्री ने आशुतोष गोवारिकर से मांफी मांगने को कहा...

किस बात पर एक पाकिस्तानी मंत्री ने आशुतोष गोवारिकर से मांफी मांगने को कहा...
आशुतोष गोवारिकर (फाइल फोटो)
इस्लमाबाद: पाकिस्तान के एक मंत्री ने बुधवार को बॉलीवुड के फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर को अपनी फिल्म 'मोहेंजो दारो' के जरिए लोगों के बीच भ्रम फैलाने को लेकर माफी मांगने को कहा है. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हुई है. ऐसा लगता है कि मंत्री को इस फिल्म से कुछ तकलीफ हुई है, जो मीडिया के एक वर्ग के लिए अब भी अज्ञात है.

फिल्म में दिखाए गए तथ्य कथित रूप से तोड़ मरोड़कर पेश किए गए हैं...
प्रत्यक्ष तौर पर सिंध की संस्कृति एवं प्राचीनकालीन वस्तुओं के मंत्री सरदार अली शाह इस फिल्म से इस वजह से नाराज हैं कि फिल्म में दिखाए गए तथ्य कथित रूप से तोड़ मरोड़कर पेश किए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म उस संस्कृति का उपहास है, जो पांच हजार साल पुरानी है और बहुत ही आदरणीय है.

यह फिल्म निर्देशक की परिकल्पना के आधार पर बनी है...
उन्होंने कहा कि यह फिल्म निर्देशक की परिकल्पना के आधार पर बनी है और इसका सामाजिक विकास से कोई लेना देना नहीं है. मंत्री ने इस फिल्म के निर्माताओं से माफी मांगने को कहा है. उन्होंने कहा कि खासकर मोहन जोदड़ो यूनेस्को का एक धरोहर स्थल है, यह देखते हुए वह वास्तव में इस फिल्म के निर्माताओं से खफा हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तानी मंत्री, फिल्म निर्माता, आशुतोष गोवारिकर, मांफी मांगने को कहा, मोहेंजो दारो, Pakistan, Pakistani Minister, Film Producer, Ashutosh Gowariker, Demanded An Apology, Mohenjo Daro
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com