विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2013

अदनान सामी को वीजा खत्म होने पर मुंबई पुलिस का समन

अदनान सामी को वीजा खत्म होने पर मुंबई पुलिस का समन
अदनान सामी का फाइल फोटो
मुंबई:


मुंबई पुलिस ने पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को नोटिस भेजा है कि वह 30 दिनों में अपने वीजा को रिन्यू करवाएं या देश छोड़ दें।

अदनान सामी की भारत में रहने की वीजा अवधि 6 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है। गायक अदनान सामी को सात दिन के अंदर इस नोटिस का जवाब देना होगा। वीजा की अवधि खत्म होने के चलते अदनान पर हर दिन भारत में रहने पर जुर्माना भी लगेगा हालांकि मुंबई पुलिस को यह अधिकार है कि वह 30 दिन तक वीजा एक्सटेंशन दे सकती है, लेकिन चूंकि सामी ने समय रहते पुलिस को सूचना नहीं दी इसलिए पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा है।

अदानान सामी का जन्म 1969 में लंदन में हुआ था। पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अरशद सामी खान उनके पिता थे और भारत की नौरीन खान उनकी मां हैं।

गौरतलब है कि अदनान सामी ने बॉलीवुड फिल्मों में गाने और संगीत देने के अलावा हिन्दी और अंग्रेजी में कई एलबम जारी की हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अदनान सामी, सामी का वीजा, Adnan Sami, Adnan Sami Visa, Mumbai Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com