विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

'चाचा-भतीजी' जैसी दिखेगी फवाद और आलिया की जोड़ी! जानना चाहेंगे, किसने कहा...

'चाचा-भतीजी' जैसी दिखेगी फवाद और आलिया की जोड़ी! जानना चाहेंगे, किसने कहा...
कपूर एंड सन्स फिल्म का एक दृश्य
नई दिल्ली: बॉलीवुड से जुड़ा एक नाम कमाल राशिद खान (केआरके) अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। वह अपने ट्विटर एकाउंट पर कभी भी और किसी भी वक्त किसी के भी ऊपर विवादित ट्वीट कर देते हैं। इसी क्रम में केआरके ने शनिवार रात बॉलीवुड एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'कपूर एंड सन्स' के ऊपर ट्वीट कर दिया।उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं बिल्कुल विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में फवाद खान और आलिया भट्ट की जोड़ी लवर्स की जगह चाचा-भतीजी की तरह दिखेगी'। हालांकि अभी तक इस ट्वीट पर फवाद और आलिया का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। इससे पहले केआरके आलिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऊपर भी विवादास्पद ट्वीट कर चुके हैं।बता दें, इस ट्वीट को लेकर केआरके और सिद्धार्थ के बीच काफी बहस हुई थी। यही नहीं, कुछ दिनों पहले उन्होंने देशद्रोह के मामले में फंसे जेएनयू के छात्र कन्हैया कुमार को 2 लाख रुपए देने का ऐलान ट्विटर पर ही कर दिया था। साथ ही उन्होंने इसके ऊपर 'देशद्रोही-2' फिल्म बनाने की भी इच्छा जताई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फवाद खान, आलिया भट्ट, केआरके, कपूर एंड सन्स, Fawad Khan, Alia Bhatt, Kapoor And Sons, Krk
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com