
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म 'पद्मावति' के लिए घुड़सवारी और तलवारबाजी सीख रहे हैं शाहिद
निभाएंगे दीपिका पादुकोण के पति का किरदार
इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग हुई खत्म
इस किरदार में ढलने के लिए शाहिद घुड़सवारी और तलवारबाजी सीख रहे हैं. शाहिद के करीबी सूत्र ने बताया, 'हर काम में सौ फीसदी ऊर्जा देने वाले शाहिद ने व्यक्तिगत ट्रेनर रखा है, जिससे वह घुड़सवारी और तलवारबाजी सीखने में व्यस्त हैं.' शाहिद चाहते हैं कि वह अपने रोल में बिलकुल असल लगें. ऐसे में शाहिद की पूरी कोशिश है कि वह कहीं से भी कम न रहें. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है और इसका पहला शेड्यूल खत्म हो चुका है.
फिल्म के लिए जहां शाहिद रात को शूटिंग कर रहे हैं तो वहीं दिन में तलवारबाजी का प्रशिक्षण ले रहे हैं. शाहिद पहली बार किसी पीरियड फिल्म में नजर आएंगे जबकि इस फिल्म में उनके को-स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ 'बाजीराव मस्तानी' में काम कर चुके हैं. 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को तलवारबाजी करते देखा गया है. बता दें कि फिल्म में शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण के पति का किरदार निभा रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shahid Kapoor, Padmavati, Padmavati Deepika Padukone, Deepika Padukone Shahid Kapoor, Padmavati Shaihd Ranveer, पद्मावति, शाहिद कपूर, शाहिद कपूर सीख रहे हैं घुड़सवारी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह