
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिवंगत एक्टर ओमपुरी को ऑस्कर में दी गई श्रद्धांजलि
नवाजुद्दीन किया ट्वीट, ऑस्कर में मिला लेकिन बॉलीवुड अवॉर्ड फंक्शन भूल ग
ओमपुरी का निधन 6 जनवरी को मुंबई में हुआ था
ओमपुरी का निधन 6 जनवरी को मुंबई में हुआ था. वह 66 वर्ष के थे. ऑस्कर समारोह में 'इन मेमोरियम' नाम का एक सेगमेंट किया गया जिसमें ऐसे सभी सेलेब्रिटीज को श्रद्धांजलि दी गई जो इस दुनिया से चले गए हैं. ओमपुरी को ऑस्कर समारोह में कैरी फिशर, प्रिंस, जेने वाइल्डर, माइकल किमिनो, पैटी ड्यूक, गैरी मार्शल, एंटन येल्चिन, मैरी टैलर मूर, कर्टिस हैनसन और जॉन हर्ट के साथ श्रद्धांजलि दी गई. ऐसे में नवाजुद्दीन ने ट्वीट कर अपने मन की बात कही.
@TheAcademy #Oscars paid homage 2 late #OmPuri, But in #bollywood award functions nobody converse single word for his contribution... SHAME
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) February 27, 2017
ग्रैमी और टोनी अवॉर्ड के लिए नामित गायिका और गीतकार सारा बरेइलेस ने उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी. बरेइलेस ने जोनी मिशेल के गीत 'बोथ साइड्स नाओ' पर एक विशेष प्रस्तुति दी.
ब्रिटिश फिल्म उद्योग में अपनी सेवाओं के लिए पद्मश्री पुरस्कार विजेता ओमपुरी को 'ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर' का मानद अधिकारी भी नियुक्त किया गया था. . नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रहे ओमपुरी ने रिचर्ड एटेनबरो की फिल्म 'गांधी' से अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने 'ईस्ट ईज ईस्ट', 'माय सल द फैनेटिक' और 'द पैरोल ऑफिसर' जैसी कई फिल्मों में काम कर अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में ख्याति अर्जित की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं