विज्ञापन
This Article is From May 30, 2017

रवीना टंडन ने खोला राज, 'संजय दत्‍त की दीवानी थी मैं...'

रवीना टंडन ने कहा, 'मैं उनकी तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित थी.' रवीना और संजय 'क्षत्रिय', 'विजेता' और 'एल.ओ.सी कारगिल' जैसी फिल्मों में काम किया है.

रवीना टंडन ने खोला राज, 'संजय दत्‍त की दीवानी थी मैं...'
रवीना टंडन और संजय दत्‍त कुल 7 फिल्‍मों में साथ नजर आ चुके हैं.
नई दिल्‍ली: अपनी अगली फिल्म 'शब' की तैयारी कर रहीं रवीना टंडन का कहना है कि एक समय में वह संजय दत्त के प्रति बहुत ज्यादा आकर्षित थीं और उनकी दीवानी थीं. फिल्म 'शब' के प्रचार के लिए साक्षात्कार के दौरान रवीना से उनेक पंसदीदा कलाकारों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि समय-समय पर उनकी पसंद बदलती रही है. उन्होंने कहा, 'बचपन में मैं ऋषि कपूर की प्रशंसक थीं और जब बड़ी हुई तो संजय दत्त की तरफ आकर्षित थी. मैंने उनके साथ सात फिल्मों में काम किया है. मैं उनके साथ काम करने के दौरान काफी डरी रहती थी क्योंकि मैं यकीन ही नहीं कर पाती थी कि मैं वास्तव में उस शख्स के साथ फिल्म में काम कर रही हूं, जिसका पोस्टर चारों तरफ मेरे कमरे की दीवारों पर लगा हुआ है."

रवीना टंडन ने कहा, 'मैं उनकी तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित थी.' रवीना और संजय 'क्षत्रिय', 'विजेता' और 'एल.ओ.सी कारगिल' जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्म 'शब' के बारे में रवीना ने बताया कि यह रिश्तों पर आधारित बेहद संवेदनशील फिल्म है. रिश्ते कभी भी आसान नहीं होते हैं और जटिल होते हैं.  अभिनेत्री का कहना है कि अलग-अलग चीजें करना और विविधता पूर्ण किरदार करना उन्हें खुशी देता है और उत्साहित करता है.

रवीना के मुताबिक, "मैं अधिकतर विविधतापूर्ण किरदार निभाने की कोशिश करती हूं. फिल्म 'मातृ' के बाद मुझे आप ग्लैमरस और नकारात्मक किरदार में देखेंगे. विविधतापूर्ण काम करना मुझे उत्साहित करता है. मैं वह चीजें करना पसंद करती हूं जो बतौर कलाकार मुझे चुनौती देता है, और जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है.'

ओनिर निर्देशित फिल्म 'शब' में अर्पिता बिष्ट, आशीष बिष्ट, सिमोन फ्रेनाय और गौरव नंदा जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 30 जून को रिलीज होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com