करण जौहर (फाइल फोटो)
मुंबई:
फिल्मकार करण जौहर एक बार फिर अपना प्रसिद्ध सेलिब्रिटी टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ लेकर आ रहे हैं. कार्यक्रम के नए सीजन का प्रसारण छह नवंबर से शुरू होगा. यहां जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नया सीजन छह नवंबर से स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी चैनलों पर दिखाया जाएगा.
इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि टॉक शो के इस सीजन में करण जौहर का पहला मेहमान कौन होगा. करण इस समय अपनी नई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 28 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि टॉक शो के इस सीजन में करण जौहर का पहला मेहमान कौन होगा. करण इस समय अपनी नई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 28 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं