विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2015

सलमान खान के बाद अब टाइगर श्रॉफ बनेंगे 'बाग़ी'

मुंबई : जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ बाग़ी बनने वाले हैं अपनी अगली फ़िल्म में जिसका नाम 'बाग़ी' है। टाइगर से पहले सलमान खान बाग़ी नाम की फ़िल्म कर चुके हैं जो उन्होंने अपने करियर के शुरुआत में की थी। हां ये ज़रूर है कि टाइगर की ये फ़िल्म 'बाग़ी' का रीमेक नहीं है। इसकी कहानी अलग होगी।

टाइगर की फ़िल्म 'बाग़ी' का निर्देशन साबिर खान करेंगे। वही साबिर खान जिन्होंने टाइगर की पहली फ़िल्म 'हीरोपंती का निर्देशन किया था। और निर्माता भी वही होंगे साजिद नाडियाडवाला जिन्होंने टाइगर को अभिनय क्षेत्र में पहला मौका दिया था।

टाइगर की पहली फ़िल्म 'हीरोपांती' की सफलता के बाद टाइगर के पास कई निर्माताओं के ऑफर गए लेकिन साजिद नाडियाडवाला के साथ 3 फिल्मों का क़रार होने की वजह से टाइगर ने कोई और फ़िल्म नहीं की।

लि‍हाज़ा जब साजिद ने दूसरी फ़िल्म टाइगर के साथ करने की योजना बनाई तो उस फ़िल्म का नाम दिया सलमान खान की 90 के दशक में रिलीज़ हुई 'बाग़ी' का। बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह साजिद ने इस फ़िल्म का नाम 'बाग़ी' रखने से पहले सलमान खान से सलाह मशविरा किया उसके बाद निर्णय लिया।

टाइगर के साथ इस फ़िल्म की हीरोइन कौन होगी इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। फिलहाल तैयारियां चल रही हैं और बहुत ही जल्द 'बाग़ी' की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बागी, टाइगर श्रॉफ, सलमान खान, साजिद नाड‍ियाडवाला, रीमेक, Tiger Shroff, Baaghi, Salman Khan, Sajid Nadiadwala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com