विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

अब किन्नर बनकर समाज और सिस्टम से लड़ती नजर आएंगी राखी सावंत!

अब किन्नर बनकर समाज और सिस्टम से लड़ती नजर आएंगी राखी सावंत!
राखी सावंत (फाइल फोटो)
मुंबई: राखी सावंत बड़े पर्दे पर किन्नर की भूमिका निभाने जा रही हैं। आमतौर पर पर्दे पर हम किन्नर की भूमिकाएं पुरुष कलाकारों को निभाते देखते हैं, मगर शायद पहली बार कोई महिला किन्नर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में राखी एक रानी नाम की एक किन्नर का रोल कर रही हैं, जिसके निर्माता निर्देशक रविंद्र खरे हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी किन्नरों की जिंदगी, उनकी जद्दोजेहद, समाज में उनकी कम इज्जत, शिक्षा और बराबरी के हक की लड़ाई दिखाई जाएगी। राखी सावंत किन्नर बनकर समाज और सिस्टम से लड़ती नजर आएंगी। इस फिल्म में राखी के अलावा लक्षमी नारायण, रजाक खान, हंसमुख पटेल जैसे कलाकार अहम किरदार निभाएंगे।

आमतौर पर, यह किरदार पुरुषों द्वारा निभाए जाते हैं, क्योंकि उनकी आवाज और लंबे चौड़े शरीर के अलावा चेहरे पर दाढ़ी को छुपाते हुए मेकअप इन किरदारों को रियल बनाते हैं, मगर राखी अब इस किरदार को निभाने जा रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस भूमिका में वह कितनी जमती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किन्नर, राखी सावंत, फिल्म, Shemale, Rakhi Sawant, Film