नई दिल्ली:
अभिनेत्री अथिया शेट्टी अपनी दूसरी फिल्म 'मुबारकां' की शूटिंग के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि पहली बार कॉमेडी फिल्म में काम करने को लेकर वह थोड़ा नर्वस हैं. अथिया ने कहा, 'फिल्म को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं, लेकिन थोड़ी नर्वस हूं, क्योंकि इस तरह की शैली में मैंने इससे पहले काम नहीं किया. यह दूसरी फिल्म है और कॉमेडी है, इसलिए मैं इसे लेकर थोड़ा नर्वस हूं.'
फिल्म में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर भी
'मुबारकां' में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे हैं. शादी के निमंत्रण के साथ एक बहुत ही पारंपरिक तरीके से फिल्म का पहला लुक साझा किया गया और सभी से इसमें शामिल होने के लिए कहा गया. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म में अर्जुन दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे.
अगले साल 28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में इलियाना डीक्रूज महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह अगले साल 28 जुलाई को रिलीज होगी. अथिया ने कहा, 'उन्होंने पहला शेड्यूल शुरू कर दिया है और धमाल मचाने को तैयार हैं. इसलिए मैं इस गैंग में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं.' सुनील शेट्टी की बेटी एक गैर सरकारी संगठन 'सेव द चिल्ड्रन' से भी जुड़ी हैं और इस पर उनका कहना है कि वह बचपन से इससे जुड़ी हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Cannot wait for the madness to begin... I think it's begun!@AnilKapoor @arjunk26 @Ileana_Official @BazmeeAnees pic.twitter.com/BTZopuXe0E
— Athiya Shetty (@theathiyashetty) September 5, 2016
फिल्म में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर भी
'मुबारकां' में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे हैं. शादी के निमंत्रण के साथ एक बहुत ही पारंपरिक तरीके से फिल्म का पहला लुक साझा किया गया और सभी से इसमें शामिल होने के लिए कहा गया. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म में अर्जुन दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे.
अगले साल 28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में इलियाना डीक्रूज महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह अगले साल 28 जुलाई को रिलीज होगी. अथिया ने कहा, 'उन्होंने पहला शेड्यूल शुरू कर दिया है और धमाल मचाने को तैयार हैं. इसलिए मैं इस गैंग में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं.' सुनील शेट्टी की बेटी एक गैर सरकारी संगठन 'सेव द चिल्ड्रन' से भी जुड़ी हैं और इस पर उनका कहना है कि वह बचपन से इससे जुड़ी हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉमेडी फिल्म, मुबारकां, अथिया शेट्टी, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, Comedy, Mubarkan, Athiya Shetty, Arjun Kapoor, Anil Kapoor