
फिल्म 'हसीना पारकर' के लिए मेकर्स ने सबसे पहले सोनाक्षी से संपर्क किया था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'हसीना पारकर' की पहली पसंद सोनाक्षी थी : अपूर्व लाखिया
"सोनाक्षी उस समय 'फोर्स 2' में काम कर रही थीं, श्रद्धा दूसरा विकल्प थीं"
कलाकार होने के नाते विभिन्न फिल्मों में काम करना सौभाग्य की बात : श्रद्धा


'एबीसीडी 2' की अभिनेत्री श्रद्धा ने फिल्म के बारे में कहा, "मैं हमेशा दिलचस्प रोमांटिक फिल्म में काम करती हूं और मुझे लगता है कि कलाकार होने के नाते आप कभी थकते नहीं है. हमें विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं मिलती हैं. मुझे याद भी नहीं कि मुझे कब ऊबन महसूस हुई. कलाकार होने के नाते विभिन्न फिल्मों में काम करना सौभाग्य की बात है."
ये भी पढ़ें: 'हसीना पारकर' का ट्रेलर रिलीज, मुंबई की 'आपा' बनी नजर आ रही हैं श्रद्धा कपूर
फिल्म 'ओके जानू' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' में बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ चुकीं श्रद्धा कपूर अब जल्द ही फिल्म 'हसीना पारकर' में हसीना के किरदार में नजर आने वाली हैं और मंगलवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. यह पहला मौका है जब श्रद्धा किसी बायोपिक में एक असली किरदार निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर : फिल्म हसीना पारकर से जुड़े अनुभव को शब्दों में बयां कर पाना है मुश्किल
फिल्म मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर बनी है, जो अपने डॉन भाई के जाने के बाद उसके सारे धंधों को मुंबई में संभालती है. इस फिल्म में हसीना के एक जवान लड़की से चार बच्चों की मां और फिर नागपाड़ा की गॉडमदर बनने तक के सफर को दिखाया गया है. ट्रेलर को ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
देखें, वीडियो...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं