विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2012

'मातृत्व सुख का आनंद ले रही शिल्पा के पास फिल्मों के लिए समय नहीं'

'मातृत्व सुख का आनंद ले रही शिल्पा के पास फिल्मों के लिए समय नहीं'
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि वह इस समय अपने पुत्र वियान के साथ मातृत्व सुख का आनंद उठा रही हैं और इसलिए अभिनय के विषय में वह नहीं सोच रही हैं।

शिल्पा ने कहा, इस समय मैं पूरी तरह मातृत्व का आनंद उठा रही हूं। मेरे पास फिल्मों के लिए समय नहीं है। मुझे नहीं मालूम है कि फिल्मों से यह दूरी कब खत्म होगी। मातृत्व बहुत ही शानदार अनुभव है।

शिल्पा एवं उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा को 21 मई को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। इसके बाद शिल्पा पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखीं। राजधानी में वह एक ब्रांड के प्रमोशन के सिलसिले में थीं। यह पूछे जाने पर कि बच्चे से उनके जीवन में क्या बदलाव आया है पर शिल्पा ने कहा, महिला से मां तक जीवन बदल गया है, लेकिन अच्छा परिवर्तन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shilpa Shetty, Bollywood News, शिल्पा शेट्टी, बॉलीवुड न्यूज, Shilpa Shetty On Films, फिल्मों पर शिल्पा शेट्टी