विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

शाहरुख के बेटे आर्यन को मैं ही लॉन्च करूंगा : करण जौहर

शाहरुख के बेटे आर्यन को मैं ही लॉन्च करूंगा : करण जौहर
बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ शाहरुख खान (फाइल फो)
मुंबई: बॉलीवुड सितारों के बच्चे आमतौर पर फिल्मों की तरफ़ ही क़दम बढ़ाते हैं और इन्हें लॉन्च करने के लिए भी क़रीब क़रीब पूरा बॉलीवुड तैयार रहता है। सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन खान के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।

हालांकि अभी आर्यन शायद 4-5 साल फिल्मों में ना आएं, लेकिन उनकी लॉन्चिंग को लेकर दावेदारी की होड़ शुरू चुकी है और सबसे पहले शाहरुख़ के ख़ास दोस्त करण जौहर ने इस पर दावा जताया है।

एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में करण जोहर ने अपनी और शाहरुख़ की दोस्ती के बारे में ढेर सारी बातें की और कहा कि आर्यन को मेरे अलावा कोई और लॉन्च नहीं सकता। आर्यन को मैं ही लॉन्च करूंगा। करण से शाहरुख़ की दोस्ती के बारे में भी सवाल पूछे गए और पूछा गया कि आपकी ज़्यादातर फिल्मों में शाहरुख़ क्यों होते हैं? इस पर करण ने कहा, वह शाहरुख़ ही हैं जिन्होंने मुझे निर्देशक बनने के लिए सबसे पहले प्रेरित किया और साथ दिया। शाहरुख़ और मेरा रिश्ता परिवार से बढ़कर है।'

शायद यही वजह है कि करण जोहर आर्यन पर सबसे पहले अपना दावा जता रहे हैं। ज़ाहिर है कि आर्यन के पास ढेरों ऑफर आएंगे, मगर उम्मीद यही है कि आर्यन और शाहरुख़ जब भी जाएं, करण के साथ ही जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, बॉलीवुड, करण जोहर, आर्यन खान, Shah Rukh Khan, Karan Johar, Bollywood, Aryan Khan