
सोहा अली खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अभिनेत्री सोहा अली खान ने कहा कि वह सफलता और नाकामी दोनों को शालीनता से लेती हैं और मजबूत बने रहने में विश्वास करती हैं. अभिनेत्री को लगता है कि मुश्किल समय से जिंदगी के बेहतर समझ मिलती है और वह हमें खुशी के पलों को सहजने के लिए प्रेरित करता है.
सोहा ने कहा, ‘सच्चाई कितनी भी कड़वी क्यों ना हो मैं उसका सामना करती हूं, उसे स्वीकारती हूं. मुझे लगता है कि आपको जो चीज पसंद नहीं है, उससे मुंह फेर लेना सही नहीं है. चाहे वह सफलता हो या नाकामी, मैं उन्हें उतनी ही मजबूती और शालीनता से लेती हूं.’ अपने किरदारों को लेकर बेहद चुनिंदा 38 साल की अभिनेत्री ने कहा कि उनमें कभी भी एक बड़ा स्टार बनने और काफी पैसे कमाने की इच्छा नहीं रही.
उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा काम और जिंदगी के बीच सही संतुलन चाहती थी. मैं नंबर वन नहीं हूं या बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमाती और मैं बहुत प्रसिद्ध भी नहीं होना चाहती. मुझे सबकुछ थोड़ा थोड़ा चाहिए. मैं अपनी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां चाहती हूं.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सोहा ने कहा, ‘सच्चाई कितनी भी कड़वी क्यों ना हो मैं उसका सामना करती हूं, उसे स्वीकारती हूं. मुझे लगता है कि आपको जो चीज पसंद नहीं है, उससे मुंह फेर लेना सही नहीं है. चाहे वह सफलता हो या नाकामी, मैं उन्हें उतनी ही मजबूती और शालीनता से लेती हूं.’ अपने किरदारों को लेकर बेहद चुनिंदा 38 साल की अभिनेत्री ने कहा कि उनमें कभी भी एक बड़ा स्टार बनने और काफी पैसे कमाने की इच्छा नहीं रही.
उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा काम और जिंदगी के बीच सही संतुलन चाहती थी. मैं नंबर वन नहीं हूं या बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमाती और मैं बहुत प्रसिद्ध भी नहीं होना चाहती. मुझे सबकुछ थोड़ा थोड़ा चाहिए. मैं अपनी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां चाहती हूं.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं