विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2013

'धूम 3' से 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड तोड़ने में दिलचस्पी नहीं : आमिर खान

'धूम 3' से 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड तोड़ने में दिलचस्पी नहीं : आमिर खान
एक कार्यक्रम के दौरान एनडीटीवी समूह के अध्यक्ष प्रणय रॉय के साथ आमिर खान (फाइल चित्र)
मुंबई: बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धूम 3' में बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का कहना है कि वह इस बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं कि इस फिल्म से कितने रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चर्चाएं गर्म हैं कि आमिर खान ने 'धूम 3' के जरिये शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' की कमाई के रिकॉर्ड को पछाड़ देने का दावा किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आमिर खान ने कहा, "रिकॉर्ड तोड़ने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं... मैं कलाकार हूं और मेरे दर्शकों को मनोरंजन, उन्हें अच्छा समय देने और भावनात्मक रूप से संतुष्ट करने से मुझे ऊंचाई मिलेगी..."

उल्लेखनीय है कि आमिर खान की पिछली फिल्म 'तलाश' में उनके अभिनय की तारीफ तो हुई थी, लेकिन फिल्म ज्यादा नहीं चली थी। आमिर खान का मानना है कि बॉक्स ऑफिस की सफलता दर्शकों की संख्या में नहीं, बल्कि उनकी प्रशंसा हासिल करने में है।

'धूम 3' में खलनायक का किरदार निभा रहे आमिर खान ने कहा, "मैं अपने दर्शकों का प्यार कमाना चाहता हूं, और हमेशा उनके प्यार का प्यासा हूं... मुझे खुद को चुनौती देना पसंद है... मुझे अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करना अच्छा लगता है..."

एक खास नृत्यशैली के प्रशिक्षण के लिए एक महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए आमिर खान हाल ही में मुंबई लौटे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'धूम 3' में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कैटरीना कैफ भी अभिनय कर रहे हैं, और 'धूम 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, धूम 3, कमाई का रिकॉर्ड, चेन्नई एक्सप्रेस, शाहरुख खान, यशराज फिल्म्स, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, Aamir Khan, Dhoom 3, Chennai Express, Shah Rukh Khan, Katrina Kaif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com