विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

नई-नवेली दुल्हन निगार ने फैन्स को कहा शुक्रिया

नई-नवेली दुल्हन निगार ने फैन्स को कहा शुक्रिया
ट्विटर पर यह तस्वीर @shinepayal द्वारा पोस्ट की गई
दुबई: छोटे पर्दे की अभिनेत्री निगार खान ने अपने प्रेमी खय्याम शेख से दुबई में शादी कर ली। उन्होंने अपने प्रशंसकों को शादी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। 'वेलकम-बाजी मेहमान-नवाजी की', 'मैं ना भूलूंगी' और 'बिग बॉस' जैसे शो में काम कर चुकीं निगार ने गुरुवार को शेख के साथ शादी की।

निगार ने ट्वीट कर कहा, "आप सभी का हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।" खबरों के मुताबिक, उनके पति पाकिस्तान के कारोबारी हैं, जो अबू धाबी में रहते हैं।

निगार की बहन गौहर खान ने ट्विटर पर शादी की कई तस्वीरें साझा कीं। गौहर ने निगार की मेंहदी पर नीले रंग का लहंगा पहना था, जबकि उन्होंने संगीत कार्यक्रम में गुलाबी और सुनहरे रंग का लहंगा पहना था। हालांकि, गौहर अब वापस भारत आ गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निगार खान, निगार खान की शादी, Nigaar Khan, Nigaar Khan Wedding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com